रोहित बोले- विराट को देश के लिए खेलना पसंद:कोहली ने कहा- 36 की उम्र में एनर्जी चाहिए; 280+ बनते तो बेहतर रहता- रिजवान
रोहित बोले- विराट को देश के लिए खेलना पसंद:कोहली ने कहा- 36 की उम्र में एनर्जी चाहिए; 280+ बनते तो बेहतर रहता- रिजवान
भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में 6 विकेट से हरा दिया। दुबई में रविवार को मैच के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, विराट को देश के लिए खेलना पसंद है। वहीं कोहली ने कहा, 36 साल की उम्र में लंबा खेलने के लिए बहुत एनर्जी चाहिए। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, हमने कई गलतियां कीं, उन्हें सुधारना ही होगा। स्कोर अगर 280 से ज्यादा होता तो बेहतर रहता। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए, भारत ने 42.3 ओवर में 4 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। जानिए मैच के बाद किसने क्या कहा... कोहली बोले- अपनी बैटिंग से खुश हूं
प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली ने कहा, 'अहम मैच में इस तरह से बैटिंग करने के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं। इसी मैच से सेमीफाइनल की राह तय होनी थी। रोहित के आउट होने के बाद तो मेरी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई थी। मैं मिडिल ओवर्स को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा था, स्पिनर्स के खिलाफ कम रिस्क ले रहा था, लेकिन पेसर्स को चार्ज कर रहा था। मैं अपनी बैटिंग से खुश हूं, मैं इसी तरह बैटिंग करता हूं। मैं अपने गेम को जानता हूं। बस बाहरी आवाजों को सुनना नहीं चाहता और पूरी एनर्जी अपने गेम पर देना चाहता हूं। टीम की उम्मीदों को पूरा करना पसंद है, खासकर इस तरह के मुकाबलों को जिताना पसंद है।' फील्ड पर 100% देना चाहता हूं- विराट
विराट ने आगे कहा, 'मैं फील्डिंग करते हुए हमेशा 100% एफर्ट देना चाहता हूं। मुझे अपनी फील्डिंग पर गर्व है। जब अपना पूरा फोकस काम पर लगाते हैं तो काम अच्छा ही होता है। मन साफ होना जरूरी है, जब बॉल में पेस हो तो आपको रन बनाने के तरीके ढूंढने ही होते हैं।' 36 की उम्र में बहुत एनर्जी लगती है- कोहली
कोहली ने आगे कहा, 'शुभमन और श्रेयस ने बेहतरीन बैटिंग की। मुश्किल कंडीशन में सभी प्लेयर्स ने अच्छी पारियां खेलीं। आगे के मैचों में यह टीम को कॉन्फिडेंस देगा। 36 की उम्र में मैच के बीच लंबा ब्रेक अच्छा रहता है। इस उम्र में इतना एफर्ट डालने के लिए बहुत एनर्जी लगती है।' रिजवान बोले- 280 बनाते तो बेहतर होता
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, 'हम टॉस जीतने का फायदा नहीं उठा सके। 280 से ज्यादा का स्कोर बनाना चाहते थे, लेकिन उनके गेंदबाजों में मिडिल ओवर्स में हमें बांध दिया। सऊद और मैं गेम को आखिर तक ले जाना चाहते थे, लेकिन खराब शॉट सिलेक्शन के कारण हमने विकेट गंवा दिए। इसलिए हम 240 (241) ही बना सके। अबरार ने हमें विकेट दिलाया, लेकिन कोहली और गिल गेम को हमसे दूर ले गए। हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करना ही होगा। हमने मैच में कई गलतियां कीं और उन्हें कई बार दोहराया भी। हमें इन गलतियों को आगे के मैचों में सुधारना ही होगा।' रोहित बोले- स्पिनर्स ने काम आसान बनाया
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की। हमें पता था कि पिच और धीमी होगी, लेकिन हमने बैटर्स पर भरोसा दिखाया कि वे 240 बना लेंगे। कुलदीप, अक्षर और जडेजा को क्रेडिट जाता है, जिन्होंने काम आसान बनाया। शमी, हार्दिक और हर्षित ने भी अच्छी बॉलिंग की। रिजवान और सऊद ने अच्छी पार्टनशिप की, हम बस गेम को पकड़ में रखने पर फोकस कर रहे थे। हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। लड़कों को पता है कि उनसे क्या उम्मीदें हैं। कई बार सिचुएशन मुश्किल हो जाती है, ऐसे में संयम रखना जरूरी होता है। हम एनालिसिस कर रहे हैं कि सामने वाले बैटर्स को किन गेंदबाजों से परेशानी होती है, मैं उन्हीं से बॉलिंग करवाता हूं।' विराट को देश के लिए खेलना पसंद- रोहित
रोहित ने आगे कहा, 'विराट को देश के लिए खेलना पसंद है। उन्होंने आज भी वही किया जो इतने सालों से करते आए हैं। विराट जब बैटिंग करते हैं तो ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत रिलैक्स रहता है। उनकी हैमस्ट्रिंग फिलहाल ठीक है।' ________________________ यह खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान से भास्कर भारत से हार पर भड़के पाकिस्तानी, कहा- टीम में गुटबाजी:फैन इकबाल बोले- सिफारिश से खिलाड़ी आ रहे, सबकी अपनी-अपनी टशनबाजियां भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। रविवार को मिली इस हार से पाकिस्तानी फैंस भड़क गए। कुछ फैंस ने तो अपनी टीम में गुटबाजी के आरोप भी लगा डाले। पूरी खबर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया:चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की पहली सेंचुरी; PAK टूर्नामेंट से लगभग बाहर चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की पहली सेंचुरी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। कोहली ने 100 रन बनाए, उन्हें श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का बखूबी साथ मिला। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। पूरी खबर
भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में 6 विकेट से हरा दिया। दुबई में रविवार को मैच के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, विराट को देश के लिए खेलना पसंद है। वहीं कोहली ने कहा, 36 साल की उम्र में लंबा खेलने के लिए बहुत एनर्जी चाहिए। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, हमने कई गलतियां कीं, उन्हें सुधारना ही होगा। स्कोर अगर 280 से ज्यादा होता तो बेहतर रहता। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 241 रन बनाए, भारत ने 42.3 ओवर में 4 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। जानिए मैच के बाद किसने क्या कहा... कोहली बोले- अपनी बैटिंग से खुश हूं
प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली ने कहा, 'अहम मैच में इस तरह से बैटिंग करने के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं। इसी मैच से सेमीफाइनल की राह तय होनी थी। रोहित के आउट होने के बाद तो मेरी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई थी। मैं मिडिल ओवर्स को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा था, स्पिनर्स के खिलाफ कम रिस्क ले रहा था, लेकिन पेसर्स को चार्ज कर रहा था। मैं अपनी बैटिंग से खुश हूं, मैं इसी तरह बैटिंग करता हूं। मैं अपने गेम को जानता हूं। बस बाहरी आवाजों को सुनना नहीं चाहता और पूरी एनर्जी अपने गेम पर देना चाहता हूं। टीम की उम्मीदों को पूरा करना पसंद है, खासकर इस तरह के मुकाबलों को जिताना पसंद है।' फील्ड पर 100% देना चाहता हूं- विराट
विराट ने आगे कहा, 'मैं फील्डिंग करते हुए हमेशा 100% एफर्ट देना चाहता हूं। मुझे अपनी फील्डिंग पर गर्व है। जब अपना पूरा फोकस काम पर लगाते हैं तो काम अच्छा ही होता है। मन साफ होना जरूरी है, जब बॉल में पेस हो तो आपको रन बनाने के तरीके ढूंढने ही होते हैं।' 36 की उम्र में बहुत एनर्जी लगती है- कोहली
कोहली ने आगे कहा, 'शुभमन और श्रेयस ने बेहतरीन बैटिंग की। मुश्किल कंडीशन में सभी प्लेयर्स ने अच्छी पारियां खेलीं। आगे के मैचों में यह टीम को कॉन्फिडेंस देगा। 36 की उम्र में मैच के बीच लंबा ब्रेक अच्छा रहता है। इस उम्र में इतना एफर्ट डालने के लिए बहुत एनर्जी लगती है।' रिजवान बोले- 280 बनाते तो बेहतर होता
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, 'हम टॉस जीतने का फायदा नहीं उठा सके। 280 से ज्यादा का स्कोर बनाना चाहते थे, लेकिन उनके गेंदबाजों में मिडिल ओवर्स में हमें बांध दिया। सऊद और मैं गेम को आखिर तक ले जाना चाहते थे, लेकिन खराब शॉट सिलेक्शन के कारण हमने विकेट गंवा दिए। इसलिए हम 240 (241) ही बना सके। अबरार ने हमें विकेट दिलाया, लेकिन कोहली और गिल गेम को हमसे दूर ले गए। हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करना ही होगा। हमने मैच में कई गलतियां कीं और उन्हें कई बार दोहराया भी। हमें इन गलतियों को आगे के मैचों में सुधारना ही होगा।' रोहित बोले- स्पिनर्स ने काम आसान बनाया
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की। हमें पता था कि पिच और धीमी होगी, लेकिन हमने बैटर्स पर भरोसा दिखाया कि वे 240 बना लेंगे। कुलदीप, अक्षर और जडेजा को क्रेडिट जाता है, जिन्होंने काम आसान बनाया। शमी, हार्दिक और हर्षित ने भी अच्छी बॉलिंग की। रिजवान और सऊद ने अच्छी पार्टनशिप की, हम बस गेम को पकड़ में रखने पर फोकस कर रहे थे। हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। लड़कों को पता है कि उनसे क्या उम्मीदें हैं। कई बार सिचुएशन मुश्किल हो जाती है, ऐसे में संयम रखना जरूरी होता है। हम एनालिसिस कर रहे हैं कि सामने वाले बैटर्स को किन गेंदबाजों से परेशानी होती है, मैं उन्हीं से बॉलिंग करवाता हूं।' विराट को देश के लिए खेलना पसंद- रोहित
रोहित ने आगे कहा, 'विराट को देश के लिए खेलना पसंद है। उन्होंने आज भी वही किया जो इतने सालों से करते आए हैं। विराट जब बैटिंग करते हैं तो ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत रिलैक्स रहता है। उनकी हैमस्ट्रिंग फिलहाल ठीक है।' ________________________ यह खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान से भास्कर भारत से हार पर भड़के पाकिस्तानी, कहा- टीम में गुटबाजी:फैन इकबाल बोले- सिफारिश से खिलाड़ी आ रहे, सबकी अपनी-अपनी टशनबाजियां भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। रविवार को मिली इस हार से पाकिस्तानी फैंस भड़क गए। कुछ फैंस ने तो अपनी टीम में गुटबाजी के आरोप भी लगा डाले। पूरी खबर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया:चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की पहली सेंचुरी; PAK टूर्नामेंट से लगभग बाहर चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली की पहली सेंचुरी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। कोहली ने 100 रन बनाए, उन्हें श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का बखूबी साथ मिला। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए। पूरी खबर