महाराष्ट्र के बुलढाणा में बाल झड़ने की वजह सामने आई:एक्सपर्ट बोले- सेलेनियम वाले गेहूं के इस्तेमाल से फैली बीमारी; 3 महीने में 279 लोग प्रभावित
महाराष्ट्र के बुलढाणा में बाल झड़ने की वजह सामने आई:एक्सपर्ट बोले- सेलेनियम वाले गेहूं के इस्तेमाल से फैली बीमारी; 3 महीने में 279 लोग प्रभावित
महाराष्ट्र के बुलढाणा में दिसंबर महीने में एक अजीब बिमारी फैली। अचानक लोगों के बाल झड़ने लगे। मामले में मंगलवार को मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां के लोगों ने खाने में जिस गेहूं का इस्तेमाल किया, उसकी वजह से उनके बाल झड़ने लगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस गेहूं में हाई सिलेनियम पाया गया है। सेलेनियम एक खनिज है जो मिट्टी, पानी और कुछ भोजन में पाया जाता है। मानव के शरीर के लिए सेलेनियम बहुत कम मात्रा में जरूरत होती है, जो भोजन के पाचन में जरूरी भूमिका निभाता है। गेहूं पंजाब और हरियाणा से आया है, जो महाराष्ट्र के राशन दुकानों में बांटा जाता है। दो महीने में 18 गांव के 279 लोगों के बाल झड़ने लगे
दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच बुलढाणा के 18 गांवों में 279 लोगों में अचानक बाल झड़ने या एक्यूट ऑनसेट एलोपेसिया टोटलिस के मामले सामने आए। एलोपेसिया से प्रभावित लोगों में हर उम्र के लोग शामिल थे। बीमारी की वजह से लोगों की शादियां टूटने लगीं। कई लोगों ने अपने सिर के बाल तक मुंडवा लिए। बीमारी से सबसे ज्यादा युवा महिलाएं प्रभावित
रायगढ़ स्थित बावस्कर हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. हिम्मतराव बावस्कर ने बताया कि हमने प्रभावित इलाकों से सैंपल कलेक्ट किए थे। इस बिमारी से सिरदर्द, बुखार, सिर में खुजली, झुनझुनी और कुछ मामलों में उल्टी और दस्त जैसे लक्षण थे। सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हैं। बीमारी के बाद 150 गुणा सेलेनियम की बढ़ोतरी
विशेषज्ञ ने बताया कि यह स्थिति तेजी से विकसित होती है और इन गांवों में लक्षण शुरू होने के तीन से चार दिन के अंदर ही लोगों को गंजापन होने लगता है। इसके अलावा इस बीमारी से प्रभावित लोगों के ब्लड, पेशाब में सेलेनियम के स्तर में काफी बढ़ोतरी होती है। बावस्कर ने कहा- लोगों में यह बीमारी होने के बाद ब्लड में 35 गुणा, पेशाब में 60 गुणा और बाल में 150 गुणा सेलेनियम की बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पता चल पाया कि ज्यादा मात्रा में सेलेनियम का सेवन इस बीमारी के फैलने की सबसे बड़ी वजह है। गेंहू का इस्तेमाल बंद किया तो फायदा दिखा
बावस्कर ने अपनी रिपोर्ट में कहा- महाराष्ट्र के जिस क्षेत्र में यह बीमारी फैली वह अपनी खारी, क्षारीय मिट्टी और बार-बार पड़ने वाले सूखे के लिए जाना जाता है। खेती प्रभावित हुई है। कई परिवार राशन के दुकानों से सरकारी सब्सिडी वाले गेहूं पर निर्भर है, जिसकी गुणवत्ता बहुत खराब है। अधिकारियों ने लोगों से बीमारी से छुटकारा पाने के लिए सेलेनियम वाले गेहूं का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी। 5-6 दिनों बाद कुछ लोगों ने बताया कि राशन के गेहूं का सेवन रोकने के कुछ बाल आने लगे। बाल क्यों झड़ते हैं?
हर व्यक्ति के बाल झड़ने के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं। बाल गिरने के सबसे आम कारण ग्राफिक में देखिए। बाल झड़ने के लक्षण क्या हैं
किसी शख्स के बाल किस उम्र में और किस कारण से झड़ रहे हैं, इससे यह तय होता है कि इसके लक्षण क्या होंगे। ये कई तरह के हो सकते हैं। अगर पुरुषों में गंजापन आ रहा है तो सबसे पहले मांग बनाने की जगह (हेयरलाइन) के बाल झड़ते हैं या सिर के आगे, पीछे, किनारों में एक खास जगह के बाल गिरने शुरू हो जाते हैं। जबकि महिलाओं के बाल पूरे सिर से ही धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। उनके पूरे सिर के बाल पहले पतले होते जाते हैं, फिर झड़ते हैं। आमतौर पर किस तरह के लक्षण दिखते हैं, ग्राफिक में देखिए। ...................................... बालों के झड़ने से झुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... बाल अचानक क्यों झड़ते हैं:जानें हेयर फॉल की वजहें, बालों का झड़ना रोकने के लिए बदलें आदतें, अपनाएं घरेलू नुस्खे बालों का पतला होना या झड़ने की समस्या आजकल आम हो गई है। इसके कई कारण हो सकते हैं, इसलिए आपको सबसे पहले बालों के झड़ने का कारण पता लगाना चाहिए। सही ट्रीटमेंट और कुछ आदतें बदलकर बालों का झड़ना रोका जा सकता है। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता की रही हैं बाल झड़ने की वजहें और उन्हें रोकने के घरेलू उपाय। पूरी खबर पढ़ें...
महाराष्ट्र के बुलढाणा में दिसंबर महीने में एक अजीब बिमारी फैली। अचानक लोगों के बाल झड़ने लगे। मामले में मंगलवार को मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक यहां के लोगों ने खाने में जिस गेहूं का इस्तेमाल किया, उसकी वजह से उनके बाल झड़ने लगे। रिपोर्ट के मुताबिक इस गेहूं में हाई सिलेनियम पाया गया है। सेलेनियम एक खनिज है जो मिट्टी, पानी और कुछ भोजन में पाया जाता है। मानव के शरीर के लिए सेलेनियम बहुत कम मात्रा में जरूरत होती है, जो भोजन के पाचन में जरूरी भूमिका निभाता है। गेहूं पंजाब और हरियाणा से आया है, जो महाराष्ट्र के राशन दुकानों में बांटा जाता है। दो महीने में 18 गांव के 279 लोगों के बाल झड़ने लगे
दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच बुलढाणा के 18 गांवों में 279 लोगों में अचानक बाल झड़ने या एक्यूट ऑनसेट एलोपेसिया टोटलिस के मामले सामने आए। एलोपेसिया से प्रभावित लोगों में हर उम्र के लोग शामिल थे। बीमारी की वजह से लोगों की शादियां टूटने लगीं। कई लोगों ने अपने सिर के बाल तक मुंडवा लिए। बीमारी से सबसे ज्यादा युवा महिलाएं प्रभावित
रायगढ़ स्थित बावस्कर हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. हिम्मतराव बावस्कर ने बताया कि हमने प्रभावित इलाकों से सैंपल कलेक्ट किए थे। इस बिमारी से सिरदर्द, बुखार, सिर में खुजली, झुनझुनी और कुछ मामलों में उल्टी और दस्त जैसे लक्षण थे। सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हैं। बीमारी के बाद 150 गुणा सेलेनियम की बढ़ोतरी
विशेषज्ञ ने बताया कि यह स्थिति तेजी से विकसित होती है और इन गांवों में लक्षण शुरू होने के तीन से चार दिन के अंदर ही लोगों को गंजापन होने लगता है। इसके अलावा इस बीमारी से प्रभावित लोगों के ब्लड, पेशाब में सेलेनियम के स्तर में काफी बढ़ोतरी होती है। बावस्कर ने कहा- लोगों में यह बीमारी होने के बाद ब्लड में 35 गुणा, पेशाब में 60 गुणा और बाल में 150 गुणा सेलेनियम की बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पता चल पाया कि ज्यादा मात्रा में सेलेनियम का सेवन इस बीमारी के फैलने की सबसे बड़ी वजह है। गेंहू का इस्तेमाल बंद किया तो फायदा दिखा
बावस्कर ने अपनी रिपोर्ट में कहा- महाराष्ट्र के जिस क्षेत्र में यह बीमारी फैली वह अपनी खारी, क्षारीय मिट्टी और बार-बार पड़ने वाले सूखे के लिए जाना जाता है। खेती प्रभावित हुई है। कई परिवार राशन के दुकानों से सरकारी सब्सिडी वाले गेहूं पर निर्भर है, जिसकी गुणवत्ता बहुत खराब है। अधिकारियों ने लोगों से बीमारी से छुटकारा पाने के लिए सेलेनियम वाले गेहूं का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी। 5-6 दिनों बाद कुछ लोगों ने बताया कि राशन के गेहूं का सेवन रोकने के कुछ बाल आने लगे। बाल क्यों झड़ते हैं?
हर व्यक्ति के बाल झड़ने के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं। बाल गिरने के सबसे आम कारण ग्राफिक में देखिए। बाल झड़ने के लक्षण क्या हैं
किसी शख्स के बाल किस उम्र में और किस कारण से झड़ रहे हैं, इससे यह तय होता है कि इसके लक्षण क्या होंगे। ये कई तरह के हो सकते हैं। अगर पुरुषों में गंजापन आ रहा है तो सबसे पहले मांग बनाने की जगह (हेयरलाइन) के बाल झड़ते हैं या सिर के आगे, पीछे, किनारों में एक खास जगह के बाल गिरने शुरू हो जाते हैं। जबकि महिलाओं के बाल पूरे सिर से ही धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। उनके पूरे सिर के बाल पहले पतले होते जाते हैं, फिर झड़ते हैं। आमतौर पर किस तरह के लक्षण दिखते हैं, ग्राफिक में देखिए। ...................................... बालों के झड़ने से झुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... बाल अचानक क्यों झड़ते हैं:जानें हेयर फॉल की वजहें, बालों का झड़ना रोकने के लिए बदलें आदतें, अपनाएं घरेलू नुस्खे बालों का पतला होना या झड़ने की समस्या आजकल आम हो गई है। इसके कई कारण हो सकते हैं, इसलिए आपको सबसे पहले बालों के झड़ने का कारण पता लगाना चाहिए। सही ट्रीटमेंट और कुछ आदतें बदलकर बालों का झड़ना रोका जा सकता है। ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बता की रही हैं बाल झड़ने की वजहें और उन्हें रोकने के घरेलू उपाय। पूरी खबर पढ़ें...