नई सांसद प्रियंका गांधी के किस्से:19 की उम्र में मद्रास से पिता के टुकड़े समेटकर लाईं; संसद पहुंचने में क्यों लगे 35 साल
नई सांसद प्रियंका गांधी के किस्से:19 की उम्र में मद्रास से पिता के टुकड़े समेटकर लाईं; संसद पहुंचने में क्यों लगे 35 साल
28 नवंबर को 52 साल की उम्र में प्रियंका गांधी ने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। इसी के साथ वर्तमान संसद की कार्यवाही में गांधी-नेहरू परिवार की तीन सदस्य शामिल होंगे। 4 लाख 10 हजार वोटों के अंतर से केरल की वायनाड सीट जीतकर प्रियंका संसद पहुंची हैं। जीत के अंतर में उन्होंने अपने भाई राहुल को भी पीछे छोड़ दिया। 2024 में राहुल गांधी ने इस सीट पर करीब 3.65 लाख वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी। नतीजों के बाद अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ वो पत्रकारों से मिलीं। एक पत्रकार ने पूछा- इस जीत का क्रेडिट सबसे ज्यादा किसे देंगी? प्रियंका थोड़ा ठिठकीं, चेहरे के भाव हल्के से बदले और कहा- राहुल जी को। 12 साल की उम्र में दादी, 19 साल में पिता की हत्या, 17 साल की उम्र से कांग्रेस के लिए प्रचार किया, लेकिन 52 साल तक चुनाव नहीं लड़ा; प्रियंका गांधी वाड्रा की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के किस्से... ग्राफिक: अजीत सिंह -------- मंडे मेगा स्टोरी का ये एपिसोड भी पढ़ें... जिसके साथ बैडमिंटन खेला, उसने दादी को मारा:पिता की मौत के वक्त अमेरिका में थे; राहुल गांधी की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के किस्से राहुल गांधी का जन्म बड़े नाम वाली फैमिली में हुआ। 14 साल की उम्र में दादी और 21 साल की उम्र में पिता की हत्या हुई। जब राहुल गांधी राजनीति में आए तो पप्पू का टैग मिला। हारे भी और भारत जोड़ो यात्रा के तहत सड़कें भी नापी। जानिए राहुल गांधी की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के किस्से। पूरी खबर पढ़ें
28 नवंबर को 52 साल की उम्र में प्रियंका गांधी ने लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली। इसी के साथ वर्तमान संसद की कार्यवाही में गांधी-नेहरू परिवार की तीन सदस्य शामिल होंगे। 4 लाख 10 हजार वोटों के अंतर से केरल की वायनाड सीट जीतकर प्रियंका संसद पहुंची हैं। जीत के अंतर में उन्होंने अपने भाई राहुल को भी पीछे छोड़ दिया। 2024 में राहुल गांधी ने इस सीट पर करीब 3.65 लाख वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी। नतीजों के बाद अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ वो पत्रकारों से मिलीं। एक पत्रकार ने पूछा- इस जीत का क्रेडिट सबसे ज्यादा किसे देंगी? प्रियंका थोड़ा ठिठकीं, चेहरे के भाव हल्के से बदले और कहा- राहुल जी को। 12 साल की उम्र में दादी, 19 साल में पिता की हत्या, 17 साल की उम्र से कांग्रेस के लिए प्रचार किया, लेकिन 52 साल तक चुनाव नहीं लड़ा; प्रियंका गांधी वाड्रा की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के किस्से... ग्राफिक: अजीत सिंह -------- मंडे मेगा स्टोरी का ये एपिसोड भी पढ़ें... जिसके साथ बैडमिंटन खेला, उसने दादी को मारा:पिता की मौत के वक्त अमेरिका में थे; राहुल गांधी की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के किस्से राहुल गांधी का जन्म बड़े नाम वाली फैमिली में हुआ। 14 साल की उम्र में दादी और 21 साल की उम्र में पिता की हत्या हुई। जब राहुल गांधी राजनीति में आए तो पप्पू का टैग मिला। हारे भी और भारत जोड़ो यात्रा के तहत सड़कें भी नापी। जानिए राहुल गांधी की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के किस्से। पूरी खबर पढ़ें