फेक न्यूज एक्सपोज:क्या KGF मूवी स्टार यश परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे? पूराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

महाकुंभ में पिछले दिनों कई बड़ी हस्तियां और बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस का जमावड़ा रहा। बीते दिन अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, रवीना टंडन ने संगम में स्नान किया। अब सोशल मीडिया पर कन्नड़ फिल्म सुपरस्टार यश का एक वीडियो महाकुंभ के नाम से वायरल हो रहा है। वीडियो में यश परिवार के साथ सेक्युरिटी के बीच चलते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो महाकुंभ का है। इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया। शीतल चोपड़ा नाम की वेरिफाइड यूजर ने लिखा- परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे यश। कांग्रेसियों, सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि दक्षिण की मशहूर हस्तियां भी महाकुंभ में आ रही हैं। (अर्काइव) यूजर के शेयर किए गए पोस्ट को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, 30 हजार से ज्यादा लाइक और 4 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं। वायरल वीडियो का सच... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये वीडियो जानकारी के साथ वायरल भयानी के इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला। वायरल भयानी ने ये वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट से 25 नवंबर 2024 को पोस्​​​​​​​ट किया था। वहीं, इसके कैप्शन में लिखा है- रॉकिंग स्टार यश अपनी पत्नी और छोटे बच्चों के साथ, रॉकी भाई एक कंम्पलीट फैमिली मेन हैं। पड़ताल के अगले चरण में हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी खबर मनी कंट्रोल समेत कई न्यूज वेबसाइट पर मिलीं। खबर का लिंक... मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 नवंबर को मुंबई में यश को फैमिली के साथ देखा गया था। वह उन दिनों अपनी आगामी फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग के लिए मुंबई में थे। इस दौरान उन्हें फैमिली के साथ स्पॉट किया गया था। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। कन्नड़ फिल्म सुपरस्टार यश का ये वीडियो महाकुंभ का नहीं है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050

फेक न्यूज एक्सपोज:क्या KGF मूवी स्टार यश परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे? पूराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
महाकुंभ में पिछले दिनों कई बड़ी हस्तियां और बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस का जमावड़ा रहा। बीते दिन अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, रवीना टंडन ने संगम में स्नान किया। अब सोशल मीडिया पर कन्नड़ फिल्म सुपरस्टार यश का एक वीडियो महाकुंभ के नाम से वायरल हो रहा है। वीडियो में यश परिवार के साथ सेक्युरिटी के बीच चलते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो महाकुंभ का है। इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया। शीतल चोपड़ा नाम की वेरिफाइड यूजर ने लिखा- परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे यश। कांग्रेसियों, सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि दक्षिण की मशहूर हस्तियां भी महाकुंभ में आ रही हैं। (अर्काइव) यूजर के शेयर किए गए पोस्ट को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, 30 हजार से ज्यादा लाइक और 4 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं। वायरल वीडियो का सच... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये वीडियो जानकारी के साथ वायरल भयानी के इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला। वायरल भयानी ने ये वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट से 25 नवंबर 2024 को पोस्​​​​​​​ट किया था। वहीं, इसके कैप्शन में लिखा है- रॉकिंग स्टार यश अपनी पत्नी और छोटे बच्चों के साथ, रॉकी भाई एक कंम्पलीट फैमिली मेन हैं। पड़ताल के अगले चरण में हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी खबर मनी कंट्रोल समेत कई न्यूज वेबसाइट पर मिलीं। खबर का लिंक... मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 नवंबर को मुंबई में यश को फैमिली के साथ देखा गया था। वह उन दिनों अपनी आगामी फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग के लिए मुंबई में थे। इस दौरान उन्हें फैमिली के साथ स्पॉट किया गया था। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। कन्नड़ फिल्म सुपरस्टार यश का ये वीडियो महाकुंभ का नहीं है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050